December 23, 2024

नियमितीकरण को लेकर 1 सितम्बर से काम बंद हड़ताल

कोरबा 31 अगस्त। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के लाखों अनियमित कर्मचारी कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में किये गए वादे के अनुरूप अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी के नियमितीकरण एवं किसी भी अनियमित कर्मचारी की छटनी नहीं करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर 1 सितम्बर से अनिश्चित कालीन आन्दोलन कालम बंद.काम बंद हड़ताल में रहेंगे। नियमित कर्मचारी पहले से ही हड़ताल में होने से समस्त सरकारी कार्यालय काकार्य प्रभावित होगा तथा 1 सितम्बर से कार्यालयों में तालाबंदी होगी।

Spread the word