December 23, 2024

चोरी का केबल वायर जा रहे थे खपाने, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 1 सितंबर। बालको पुलिस ने दो बंडल केबल वायर की चोरी कर उसे खपाने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

बालको थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि बुधवार को रिस्दा-लालघाट रोड पर दो लोगों के कंधे में केबल वायर लादकर जाने की सूचना मिली। प्लांट के दीवार के पास से गुजरने के कारण लोग उन्हें मजदूर समझ रहे थे, लेकिन सिर पर हेलमेट नहीं होने के चलते मुखबिर को उन पर संदेह हुआ। उसने सूचना दी,जिसके बाद स्टाफ के साथ बताए गए रोड पर पहुंचे। पुलिस गाड़ी को देखकर वे भागने लगे। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम परसाभाठा निवासी अमित देवांगन 23 व रविरंजन तिर्की उर्फ छोटू 27 बताया। उनके पास से 35 किलो केबल वायर मिला।

Spread the word