December 23, 2024

वेतन काटने के आदेश से घबराएं नहीं: फेडरेशन

कोरबा 1 सितंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 22 अगस्त से की जा रही अनिश्चितकालीन आंदोलन के 10वें दिन पूरे प्रदेश में ऊर्जा के साथ बैठे रहे। जिले के प्रमुख तीनों धरना स्थलों में कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि हड़ताल में शामिल अधिकारी कर्मियों को ऐसे आदेश से डरने की जरूरत नहीं है। जिसे देखते हुए शासन तंत्र हड़ताल को समाप्त कराने के लिए वेतन काटने के आदेश देकर एकता को कमजोर करने की साजिश कर रहा है।

बुधवार को फेडरेशन के पदाधिकारी केआर डहरिया, जगदीश खरे, ओमप्रकाश बघेल ने संयुक्त रूप से बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी वेतन कटौती का आदेश उसी कड़ी का हिस्सा। सरकार हताशा में कर्मचारी अधिकारियों की एकता को खंडित करना चाहती है, जो कि इस तरह के आदेश प्रसारित कर रही है। इससे हमें किंचित मात्र भी घबराने या भयभीत होने की जरूरत नहीं है। पहली बात तो यह आदेश अपने आप में दोहरा मापदंड लिए हुए है। एक समय में एक साथ एक समान किए गए कृत्य हड़ताल का दंड अलग-अलग किसी भी दृष्टि से हो नहीं सकता। कार्यकारी संयोजक जेपी उपाध्याय, महासचिव तरुण सिंह राठौर, एसएन शिव ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 30 अगस्त को जारी वेतन कटौती से संबंधित आदेश एवं दिशा निर्देश संशयपूर्ण है?ं। किसी भी कर्मचारी अधिकारी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। निश्चितकालीन आंदोलन 5 दिन का भी पूरा वेतन मिलेगा और इस अनिश्चितकालीन आंदोलन का भी।

Spread the word