December 23, 2024

जिला स्तरीय विज्ञान मेला में सशिमं के 22 छात्रों ने मॉडलों में दिखाया टैलेंट


कोरबा 18 सितम्बर। जिला स्तरीय विज्ञान मेला व वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गेवरा परियोजना में हुई। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा से 22 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 16 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया।

अलग-अलग विधाओं में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें वैदिक गणित प्रश्न वाचन में योगिता डिक्सेना प्रथम, विज्ञान पत्र वाचन में आस्था कश्यप, अंकिता यादव द्वितीय, विज्ञान मॉडल में मोहनीश श्रीवास व तृषा साहू प्रथम, अर्पित यादव व उत्कर्ष मिश्रा द्वितीय, गौरव पटेल व आयुष चौहान तृतीय, विज्ञान प्रयोगात्मक में कृतिका जायसवाल प्रथम, विज्ञान प्रश्न मंच में लवली निषाद, पलक मरावी व नित्या जायसवाल तृतीय, वैदिक प्रश्न मंच में अंगिता, माही यादव व जयंती पटेल तृतीय एवं आचार्य पत्र वाचन में विनय कुमार वैष्णव प्रथम स्थान प्राप्त किए।

संस्था के प्राचार्य जयशंकर जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से बौद्धिक ज्ञान बढ़ता है। पाली प्रमुख दिलीप दुबे, विज्ञान प्रमुख रामशंकर पटेल, आचार्य आलोक जायसवाल, मंजू साहू, पुष्पा यादव, मंजू जायसवाल, संध्या प्रजापति, तुलसी गुप्ता, दीपमाला जायसवाल, आरडी महंत, देवेन्द्र दास महंत, नकुलचंद देवांगन, संतोष कुमार डिक्सेना सहित सभी आचार्यों ने विजयी छात्रों को प्रोत्साहित किया।

Spread the word