अपर कलेक्टर श्री पाटले ने जनपद पंचायत करतला कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
कई कर्मचारी मिले नदारद, सात कर्मचारियों का पंजी में दर्ज किया अनुपस्थित
कोरबा 20 सितम्बर। अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले ने उरगा-पत्थलगांव भारतमाला परियोजना के जनसुनवाई में शामिल होने के पश्चात जनपद पंचायत करतला कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दारौन अपर कलेक्टर श्री पाटले ने कार्यालयीन व्यवस्था एवं शासकीय कामकाज का जायजा लिया। उन्होने कार्यालय में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से शासकीय कार्यो से संबंधित आवश्यक पंजियों एवं कार्यालय स्थापना की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सात कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित सात कर्मचारियों का उपस्थिति पंजी में अपर कलेक्टर ने स्वयं अनुपस्थिति दर्ज किया। मनरेगा शाखा के निरीक्षण के दौरान भी कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कुछ ऐसे कर्मचारी भी पाए गए गए जिनका उपस्थिति पंजी में चालू महीने हस्ताक्षर ही नहीं होना पाया गया। अपर कलेक्टर श्री पाटले ने सभी कर्मचारियों को नियत समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना जारी कर कार्यवाही हेतु सीईओ जनपद पंचायत करतला को निर्देशित किया।