December 23, 2024

अघोरेश्वर परमपूज्य बाबा समूहरत्न रामजी को दी गई नम आंखों से श्रद्धांजलि

जशपुर 21 सितम्बर। कीनारामी अघोर परम्परा के साधु एवं अघोरेश्वर भगवान रामजी के अंतिम मुडिया साधु श्री समूहरत्न रामजी का अघोरेश्वर लोक गमन रायपुर आश्रम में हो गया है। रायपुर आश्रम में श्रद्धालुओं द्वारा अंतिम दर्शन किये जाने के उपरांत उनका पार्थिव शरीर श्री समवर्ती समूह संस्थान देवस्थानम् आश्रम महुवाटोली (कण्डोरा), तहसील कुनकुरी जिला जशपुर लाया गया था। परमपूज्य बाबा जी के अघोरेश्वर लोक गमन से श्रद्धालु भक्तजनों एवं शिष्यों में शोक व्याप्त है। सोशल मीडिया के माध्यम से शिष्य एवं भक्तजन उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।

समूहरत्न अघोरेश्वर लोकगामी परमपूज्य बाबा श्री रामजी का मंगलवार प्रातः आश्रम में श्रद्धालु भक्त एवं शिष्यगण अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मंगलवार को ही उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनकी अंतिम यात्रा की समस्त व्यवस्था क्रीं कुण्ड शिवाला वाराणसी के पीठाधीश्वर परमपूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में समवर्ती समूह आश्रम महुवाटोली में की गई।

Spread the word