December 23, 2024

कटघोरा वनमंडल के जंगलों में घूम रहे हाथियों का दल

कोरबा 24 सितम्बर। कटघोरा वनमंडल के पसान व केंदई रेंज में 43 हाथी पिछले कई दिनों से विचरण कर रहे हैं। इनमें से 22 हाथी पसान रेंज के रानीअटारी के पास पलामू गांव पहुंच गए हैं जबकि केंदई रेंज के लालपुर डंपिंग एरिया में 21 हाथी घूम रहे हैं।

इन हाथियों ने बीती रात खेतों में उत्पात मचाते हुए लगभग आधा दर्जन किसानों के फसल को रौंद दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का सर्वे कर रहा है वहीं विभाग के अन्य कर्मचारी व अधिकारी लगातार हाथियों की निगरानी में जुटे हुए हैं। हाथियों के क्षेत्र में लगातार मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं।

Spread the word