मार्निंगवॉक पर निकले एसईसीएल इंजीनियर घायलावस्था में मिला
कोरबा 24 सितम्बर। मार्निंगवाक पर निकले एसईसीएल के इंजीनियर के रविशंकर शुक्ल नगर में खून से लतपथ व घायलावस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों को जानकारी होने पर पहले उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिर एसईसीएल विभागीय चिकित्सालय में उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए अपोलो चिकित्सालय बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल कोरबा एरिया के सेंट्रल स्टोर में पदस्थ तथा ऑफिसर कालोनी निवासी इंजीनियर बीपी विश्वास शुक्रवार को सुबह मार्निंगवॉक पर अपने घर से निकला था। कुछ देर बाद वह रविशंकर नगर इलाके में खून से लतपथ व घायल अवस्था में मिला। इसकी सूचना मार्निंगवाक पर निकले अन्य लोगों द्वारा दिए जाने पर परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो एसईसीएल के केन्द्रीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार के बाद उसकी बिगड़ती दशा को देखते हुए अपोलो चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इंजीनियर या तो दुर्घटना का शिकार हुआ है या किसी बिगड़ेल सांड ने उसे उठाकर पटक दिया। जिसकी वजह से घायल व खून से लतपथ हो गया। यह भी जानकारी मिली है कि इंजीनियर अगले माह रिटायर होने वाला है।