January 9, 2025

फिर हुई गौमाता की मौत..शासकीय स्कूल के कमरे में भूख के कारण तोड़ा दम

➡️ इससे पूर्व तखतपुर के मेड़पार बाजार में 47 गायों की हुई थी मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में गायों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गायों की मौत का फिर एक नया मामला सामने आया है। यह मामला जिले के सीपत क्षेत्र के ग्राम मड़ाई स्थित शासकीय स्कूल का है, जहां चारा-पानी के अभाव में चार गायों की भूख से मौत हो गई। शासकीय स्कूल के कमरे में 4 गायों की लाश मिली है। बिलासपुर जिले में भूख से गायों की मौत का यह पहला मामला नहीं है। जिले के तखतपुर स्थित मेड़पार बाज़ार के कमरे में 47 गायों की मौत का मामला ठण्डा होने से पहले ही दूसरी बड़ी घटना उजागर है।

मेड़पार बाजार में गौवंश की मौत दम घुटने से हुई थी। छोटी सी जगह पर अधिक गौवंश को बंद कर दिया गया था। इसके अलावा गोबर व गौ मूत्र से निकलने वाले अमोनिया गैस से कमरे में आक्सीजन की मात्रा कम हो गई, जो मौत का कारण बन गया।

Spread the word