December 23, 2024

विद्यार्थियों ने पोषण आहार का महत्व बताने बनाई रंगोली

कोरबा 26 सितम्बर। श्री अग्रसेन गल्र्स कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। रासेयो के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत की गई। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार एवं लक्ष्य गीत गाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दी।

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना पर पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने पोषण आहार विषय पर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार मिले विषय को ध्यान में रखकर रंगोली बनाई गई। भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता के विषय साइबर जागरूकताअपराध के बारे में विचार प्रस्तुत कीं। मोबाइल का उपयोग करने के दौरान अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना। लेन-देन करते समय सावधानी बरतना इत्यादि के प्रति जागरुक किया गया। निबंध प्रतियोगिता में निबंध का विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका मे छात्राओं ने अपने विचार लिखकर प्रस्तुत कीं। प्राचार्य डॉ वायके सिंह ने युवाओं को प्रेरित किया एवं युवा समाज में रहकर ज्यादा से ज्यादा संगठित होकर समाज की बुराइयों को दूर कर अनुशासित जीवन जीने को एवं संयम और धैर्य से कार्य करने कहा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत व प्रमाण पत्र दिया गया।

Spread the word