January 10, 2025

सुरेशचंद्र शर्मा के दो गीत

गीत 01
गीत भला क्या लिखूँ
टूटे मस्तूलों पर गीत भला क्या लिखूँ
सागर के कूलों पर गीत भला क्या लिखूँ
हल्दी सी फैल गई धूप द्वार द्वार में
हरियाली लेट गई माघ के मजार में
मेंड़ के बबूलों पर गीत भला क्या लिखूँ
नदिया के पानी में तैर रहा गाँव है
लहरों पर थिरक रहे चंदा के पाँव है
टूटे हुए झूलों पर गीत भला क्या लिखूँ
सूरज के साथ साथ डूब गई परछाई
चंदा की सगी बहन लगती है तनहाई
अंतर के शूलों पर गीत भला क्या लिखूँ
अन्न के गोदामों में फैल गये व्याल हैं
सड़कों पर टंग गये सैकड़ों कंकाल हैं
बुझे हुए चूल्हों पर गीत भला क्या लिखूँ
गीत 02
चल रे मन चल
पंथहीन लक्ष्यहीन
दिशाहीन जीवन
खाते हैं भूख लोग
पीते आश्वासन
सपने समाजवाद के
लगते रीते
गरीबी बेकारी
हम बाँट बाँट जीते
कागज के खेलों में
चल रे मन चल
नरगिसी निगाहों का
नीरव आमंत्रण
स्वीकारें कैसे
सन्यासी पाया मन
मरूथल में कैसे
जग जाए तुलसी दल
अंधियारे अंतर में
बिजली थी तुम
जीवन के गदय में
कजली थी तुम
आई क्यों छलिया सी
और गई छल
पावस की हत्या कर
उग आई कास
चिढ़ा रही पत्थर पर
उगी हुई घास
बीत गया सावन
न आए बादल
Spread the word