December 23, 2024
हर दिन

*मंगलवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. २०७९ तद्नुसार सत्ताईस सितंबर सन् दो हजार बाईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण सुविधा का उद्घाटन करेंगी

• राष्ट्रपति मुर्मू सेंट जोसेफ विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी, साथ ही बेंगलुरु में उनके सम्मान में कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित एक नागरिक स्वागत समारोह में भी शामिल होंगी

• उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार समारोह के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में दोपहर 3:20 बजे बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

• पीएम मोदी मध्य टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, पीएम मोदी टोक्यो की यात्रा के दौरान जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी अलग से मुलाकात करेंगे

• केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण नई दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अनुसूचित जातियों के लिए ऋण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी

• केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह सुबह 11 बजे उन्नति सम्मेलन हॉल, गेट नंबर 6, भूतल, कृषि भवन, नई दिल्ली में जलदूत एप का शुभारंभ करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

• केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव और एमओएस रामेश्वर तेली, शाम 5 बजे मुख्य समिति हॉल, श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली में तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (01.01.2022 से 31.03.2022) के चौथे दौर की रिपोर्ट जारी करने पर सभा को संबोधित करेंगे

• 2014 में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) नई दिल्ली में एक बैठक करेगा आयोजित

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी तिरुपति के तिरुमाला मंदिर में रेशम वस्त्र भेंट करेंगे

• पंजाब विधानसभा के तीसरे सत्र के लिए सुबह 11.00 बजे चंडीगढ़ में होगी बैठक

• सर्वोच्च न्यायालय 27 सितंबर से संविधान पीठ की सभी सुनवाई की अपनी कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम करेगा

• राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग पर दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं को नियंत्रित करने वाले विवादास्पद मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ

• सर्वोच्च न्यायालय की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उस याचिका पर विचार करेगी, जिसमें भारत के चुनाव आयोग को “असली” शिवसेना और पार्टी के चुनाव चिन्ह पर दावा करने वाली उनकी याचिका पर फैसला करने दिया जाए, यहां तक कि उद्धव ठाकरे खेमे ने चुनाव निकाय के समक्ष कार्यवाही के खिलाफ पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है

• संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ओमान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू करेंगे

• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद न्यूयॉर्क में यूक्रेन पर बैठक आयोजित करेगी

• जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार मध्य टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में दोपहर 2 बजे किया जाएगा

• फीफा विश्व कप कतर 2022 टिकटों के लिए ऑनलाइन अंतिम-मिनट बिक्री चरण आज से शुरू होगा और 18 दिसंबर को प्रतियोगिता के अंत तक चलेगा

• विश्व पर्यटन दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word