December 3, 2024

किक बॉक्सिंग, कोरबा ने 13 स्वर्ण, 2 रजत मेडल जीता

कोरबा 29 सितम्बर। 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की किक बॉक्सिंग विधा में प्रदेश से बिलासपुर, रायपुरए दुर्ग, बस्तर, सरगुजा संभाग के लगभग 137 बालक व 109 बालिका सहित 246 किकबाक्सर्स हिस्सा ले रहे हैं।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार तक बालिका वर्ग के 14, 17 एवं 19 वर्ष के मुकाबलों में बिलासपुर जोन के खिलाडिय़ों ने 13 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक एवं 4 कांस्य पदक जीत कर स्पर्धा में अव्वल बने हुए हैं। पदक जीतने वालों में अधिकांश खिलाड़ी कोरबा जिले के विभिन्न विद्यालयों के हैं जो नियमित रूप से सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किक बॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यास करते हैं।

14 वर्ष बालिका में सृष्टि मिश्रा, कीर्ति शर्मा ने स्वर्ण पदक एवं आराध्या सिंघल, गरिमा निर्मलकर एवं आराध्या मिश्रा ने कांस्य पदक जीता है। बालिका 17 वर्ष में निपति पटेल, अनु शर्मा, वर्षा कश्यप एवं हर्षिता निषाद ने स्वर्ण पदक तथा पूर्णिमा खूंटे, रश्मि साहू ने रजत पदक एवं दिव्या कर्ष ने कास्य पदक जीता। बालिका 19 वर्ष के सभी पदक कोरबा की बालिकाओं ने जीतकर अपने नाम किया। इस वर्ग में सोनिया शर्मा, आदित्या पाल, जीनत अली, पूर्णा साहू, रमनदीप कौर, श्रेया शुक्ला एवं शुभी निम्बालकर ने अलग-अलग वजन वर्गों में स्वर्ण पदक जीता।

Spread the word