December 3, 2024

कोरबा 29 सितम्बर। शहर के संजय नगर फाटक के पास निवासरत एक फल व्यवसायी रात में परिवार समेत सोता रहा। दूसरी ओर चोर ने घर घुसकर 15 हजार रुपए समेत मोबाइल की चोरी कर ली।

शहर में महावीर नगर में संजय नगर फाटक के पास संदीप साहू निवासरत है, जो फल व्यवसायी है। वह रविवार की रात करीब 11 बजे से परिवार के अन्य लोगों के साथ सोने चला गया था। सुबह 6 बजे उठने पर संदीप को अपने घर का दरवाजा खुला नजर आया। अंदर कपड़ा बिखरा हुआ पड़ा था। पेटी भी खुली पड़ी थी, जिसमें रखे 15 हजार रुपए की चोरी कर ली गई थी। वहीं कमरे में रखा मोबाइल भी चोरी कर ले जाया गया था। संदीप साहू ने अपने स्तर पर पतासाजी की। कोई जानकारी नहीं मिलने पर उसने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the word