December 23, 2024

अग्रसेन महाराज की जीवंत झांकी में पारंपरिक नृत्य की धूम

कोरबा 29 सितम्बर। बीते एक पखवाड़े से अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा श्री अग्रसेन जयंती का उत्साह विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनाया जा रहा था। जयंती के दिन सोमवार को नगर में लालूराम कालोनी से अग्रसेन महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग ध्वज लिए शामिल हुए। वहीं बाहर से बुलाए गए नृत्य व संगीत के कलाकारों की टीम ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ाते रही। शोभायात्रा श्री अग्रसेन गल्र्स कॉलेज पहुंचकर मंचीय कार्यक्रम में परिवर्तित हुई, जहां देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा।

Spread the word