December 23, 2024

गुंडागर्दी कर लोगों को डराते थे दो भाई, भेजे गए जेल

कोरबा 29 सितम्बर। गेरवाघाट मोहल्ले में नशे में गुंडागर्दी करने वाले दो भाई को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। दर्री थाना अंतर्गत जमनीपाली निवासी राजूराम राव सोमवार दोपहर गेवराघाट मोहल्ला में माता-पिता के घर पहुंचा था। इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले दो सगे भाई गोकुल चंद्रा व अजय चंद्रा ने घर घुसकर मारपीट करते हुए तलवार से जान समेत मार देने की धमकी दी।

मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। वहीं वार्ड पार्षद ने भी उनके खिलाफ गेवराघाट मोहल्ले में गुंडागर्दी करने की लिखित शिकायत की। क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए अधिकारियों ने दोनों भाई के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Spread the word