छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजकाज छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो या स्थगित किया जाए: ननकीराम कंवर Markanday Mishra August 13, 2020 कोरबा 13 अगस्त। जिले के रामपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक ननकीराम कंवर ने कोरोना संकट के चलते इस माह आयोजित छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र को स्थगित किए जाने अथवा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित करने का सुझाव दिया है।प्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा है कि विधानसभा सत्र में पूरे प्रदेश के विधायक रायपुर में एकत्रित होंगे। इस दौरान वे अनेक लोगों के संपर्क में आएंगे। विधानसभा सत्र के बाद सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में लौटेंगे। इस बीच कोरोना संक्रमण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। विधायक या उनके सहयोगी संक्रमित हो कर क्षेत्र में लौटते हैं तो उनकी वजह से पूरा प्रदेश कोरोना से संक्रमित हो सकता है। इसलिए उन्होंने सुझाव दि या है कि सभी जिलों में उपलब्ध वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा का लाभ लेते हुए विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा है कि सभी विधायक अपने-अपने जिलों के मुख्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा सत्र में शामिल हो सकते हैं। श्री कंवर ने यह भी कहा है कि यदि वीडियो कांफ्रेंसिंग से विधानसभा सत्र आयोजित करने में किसी प्रकार की असुविधा हो तो इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर देना चाहिए।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 25 अगस्त से प्रारंभ होकर 28 अगस्त तक आयोजित करने की घोषणा की गई है। यह ऐसा समय है जब प्रदेश की राजधानी रायपुर कोरोना संक्रमण के के गिरफ्त में है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना के मरीज राजधानी रायपुर में ही मिल रहे हैं। हालांकि अभी तक रायपुर में सामुदायिक संक्रमण की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन पूरे शहर से जिस तरह बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं उसे सामुदायिक संक्रमण ही कहा जाएगा। Spread the word Continue Reading Previous रायपुर : सरकारी शराब भट्टी से 10 लाख रुपयों से भरा लॉकर ले उड़े चोर, पुलिस प्रशासन में हड़कंप, वरिष्ठ अधिकारी मौके परNext अब रायगढ़ नगर निगम भी बंद..MIC सदस्य सहित 5 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ स्तन कैंसर जागरुकता माह: कैंसर का शीघ्र पता लगाने और पूर्वाग्रह मुक्त सम्वाद का चैम्पियन बना वेदांता का बालको मेडिकल सेंटर Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सपने को कर रहा साकार Admin November 3, 2024