पौने दस लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 5 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर द्विवेदी के मार्गदर्शन पर कोरबा जिले में ऑपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा,जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को पेट्रोलिंग एवं देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिला कि ग्राम धौराभाठा निवासी अंजलि मरावी आए दिन अपने घर में स्वयं से महुआ का शराब बिक्री करने के नियत से बनाती है, रखती है। बिक्री करती हैं कि तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर तस्दीकी कार्यवाही हेतु सउनि डी आर ठाकुर आरक्षक शैलेंद्र तंवर,महिला आरक्षक सावित्री कंवर को पेट्रोलिंग वाहन से ग्राम धौराभाठा रवाना किया गया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मुखबिर सूचना की विधवा विधिवत तस्दीक कर अंजली मरावी से अपनी सुजबुझ से पूछताछ किए। जिन्होंने काफी मशक्कत बाद अवैध कच्ची महुआ शराब बेचना स्वीकार किया अपना घर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के नियत से रखे अलग-अलग दो लीटर वाला माजा एवं स्लाइस का बाटल एक पांच लीटर वाला प्लास्टिक बरनी तथा 5 लीटर वाला जरकिन में भरा कच्ची महुआ शराब पौने दस लीटर कीमत 1175 रूपए को पेश किया। जिसे विधिवत जप्त कर अपराध सदर धारा 34-2 आबकारी अधिनियम के तहत पायरेनीस मौके पर देहाती नालसी कायम कर विवेचना बाद वापस थाना आकर असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक डी.आर.ठाकुर आरक्षक शैलेंद्र तंवर, महिला आरक्षक सावित्री कंवर का विशेष सहयोग रहा।