December 23, 2024

ढाबा की आड़ में शराब की बिक्री, संचालक गिरफ्तार

कोरबा 12 अक्टूबर। पाली-बिलासपुर मार्ग में मेन रोड में स्थित राघवेंद्र ढाबा में आधी रात के लगभग सूचना मिलने पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से देशी व विदेशी मदिरा जब्त कर संचालक के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

टॉवर मोहल्ला पाली निवासी राघवेंद्र डिक्सेना उम्र 36 पिता बहोरिक राम डिक्सेना अपने ढाबा में देर रात तक अवैध रूप से देशी विदेशी शराब आने.जाने वाले ग्राहकों व वाहन चालकों को परोसता था। इसकी जानकारी मुखबिर से मिलने पर पाली टीआई राजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह राजपूत अपने हमराह स्टाफ के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए 12 पाव देशी, दो पाव अंग्रेजी गोवा, एक पाव आईबी तथा बिक्री रकम 450 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 310/22 धारा 34-1 क आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर उसे विचारण के लिए न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Spread the word