November 25, 2024

कोर्ट की अवमानना मामले में प्रशांत भूषण दोषी करार, अब 20 अगस्त को होगा सजा पर फैसला

नई दिल्ली 14 अगस्त। सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण, कोर्ट की अवमानना के दोषी करार दिए गए हैं। कोर्ट ने, उन्हें दो ट्वीट के आधार पर अदालत की अवमानना के मामले में दोषीे करार दिया है।
सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले में 20 अगस्त को सजा पर सुनवाई होगी। इससे पहले पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी जिसमें फैसला सुरक्षित रखा था। सुप्रीम कोर्ट अब 20 अगस्त को सजा पर फैसला सुनाएगी। बता दें कि प्रशांत भूषण ने CJI बोबड़े और सुप्रीम कोर्ट के 4 पूर्व CJI को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की थी।
Spread the word