July 4, 2024

जंगल में जुआ फड़ पर पुलिस का छापा: 15 जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज, 3 लाख 10 हजार रुपए नगदी सहित वाहन जप्त

कोरबा 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले चैतुरगढ़ के जंगल को जुआरियों ने अपने लिए सुरक्षित जगह समझ लिया है। यहां पर जुआ की फड़ कुछ दिन से लगने की सूचना पर पुलिस की टीम ने लाव-लश्कर के साथ छापे की कार्रवाई की। मौके से 15 लोग पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पिछली रात कोरबा जिले की साइबर पुलिस और पाली पुलिस ने संयुक्त रूप से यहां इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार काफी समय से दीपका और बांकीमोंगरा क्षेत्र में बंद जुआरियों की हरकतें शुरू हो गई है और उन्होंने नए सिरे से चैतुरगढ़ के जंगल को चुना है। ये लोग महंगे वाहन के साथ पूरी व्यवस्था करते हुए यहां पहुंच रहे थे। अधिकारियों को जानकारी देने के साथ पुलिस की टीम यहां पहुंची और परिणाम हासिल करने में सफल रही। अब तक की सूचना में बताया गया है कि घटना स्थल से 15 जुआरी पकड़े गए हैं। वे कोरबा और आसपास के जिले से संबंधित हैं। मौके पर तीन कार और 20 मोटर साइकिल जब्त की गई है। इसी के साथ 3 लाख 10 हजार रुपए नगदी रकम पुलिस के द्वारा जब्त करने की सूचना सार्वजनिक की गई है। विस्तृत ब्यौरा प्रतीक्षित है। खबर के मुताबिक संबंधित जुआरी अच्छे घरों के बताए जा रहे हैं जिन्हें जुआ खेलने की लत काफी समय से लगी हुई थी। वे अपनी किस्मत का निर्धारण करने के लिए जंगल जैसी जोखिम वाली जगह में जाने से भी संकोच नहीं कर रहे थे। छापे की कार्रवाई से उनकी प्रतिष्ठा मिट्टी में मिल गई।

Spread the word