December 23, 2024

कटघोरा शहीद वीर नारायण चौक से कारखाना तक जान हथेली में लेकर चलते हैं सड़कों पर लोग

आशुतोष शर्मा / कटघोरा –

कटघोरा में आज कल चौक से कारखाना तक रोड की स्थिति दयनीय हो चुकी है कटघोरा रोड दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चलने योग्य नहीं है रोजाना आए दिन इस रोड पर अनेक घटनाएं होती रहती है कटघोरा में रोड की स्थिति को देखते हुए लोगों में काफी आक्रोश है, PWD एवं जिला प्रशासन के सुस्त रवैया के कारण इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जल्द ही धरना प्रदर्शन आंदोलन की बात कही है

Spread the word