April 13, 2025

योग प्रचार यात्रा पहुंची कटघोरा

शशिकांत डिक्सेना / कटघोरा
कटघोरा में छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा कारखाना से शहीद वीर नारायण चौक तक योग प्रचार यात्रा निकाली गई, जहां छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा प्रचार यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ को 5 संभाग में बांटा गया है सभी जिलों के 250 बालक व बालिका ने इस यात्रा में शामिल हुए । जिनके द्वारा कटघोरा में लोगों को योग के प्रति जागरुक किया गया , पांपलेट के माध्यम से लोगों को वृक्षारोपण करना ,स्वास्थ्य के प्रति मिशन चलाना, ग्राम स्वच्छ अभियान , योग को घर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है पूरे भारत देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां योग आयोग का गठन किया गया है ।

Spread the word