December 23, 2024

दुर्घटना में घायल बाइक चालक की रास्ते में मौत

कोरबा 18 अक्टूबर। कोरबा.चांपा मार्ग में पताढ़ी उरगा के मध्य स्थित पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात ट्रेलर वाहन के ठोकर मारने से हादसे में घायल बाइक चालक की उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए जाते वक्त बीच रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए आज सुबह चीरघर भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार उरगा थानांतर्गत पताढ़ी निवासी कुमार साय भारती उम्र 42 पिता कांशीराम भारती गत रात्रि 8.30 के लगभग अपने बाइक में उरगा-पताढ़ी के मध्य स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाकर आवश्यक कार्यों को निपटाने के बाद वापस घर जा रहा था। इसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने मेन रोड में विपरित दिशा की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रेलर वाहन के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कुमार साय को उपचार के लिए रात्रि 9.30 बजे के लगभग जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे देखते ही आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने मृतक के परिजनों को यह भी जानकारी दिया कि उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत आज सुबह पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word