December 23, 2024

त्यौहारी भीड़-भाड़ की स्थिति का निरीक्षण किया पुलिस की टीमों ने

कोरबा 20 अक्टूबर। त्यौहारी सीजन में आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर अपराधी अक्सर लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देते है। ऐसी ही घटनाओं को रोकने के लिए कोरबा शहर की पुलिस ने शहर के भीड़.भाड़ वाले स्थानों के साथ ही बैंकों की जांच की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दिवाली और धनतेरस के मौके पर शहर में उमडऩे वाली भीड़ को लेकर कोरबा की पुलिस चैकन्नी हो गई है। लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर चोर उचक्के अपने मंसूबों में कामयाब न हो पाए इस बात को लेकर पुलिस काफी गंभीर है।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देश पर कोरबा शहर की पुलिस ने शहर के भीड़ भाड़ वाल ईलाकों का दौरा किया और लोगों को जरुरी समझाईश दी। इतना ही नहीं विभिन्न बैंकों की जांच करने के साथ ही एटीएम की जांच कर वहां सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। पुलिस ने कहाएकि पूरे त्यौहारी सीजन में जांच अभियान चलता रहेगा।

Spread the word