December 23, 2024

चोरी का लोहा ले जाते पिकअप चालक गिरफ्तार

कोरबा 20 अक्टूबर। कटघोरा पुलिस ने लोहे का एंगल सहित अन्य चोरी का सामान खपाने जा रहे पिकप चालक को घेराबंदी कर रंगे हांथो गिरफ्तार किया है।

कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति पिकअप रात्रि में ग्राम धनरास राखड़ डेम के पास से लोहे का एंगल लोड कर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम धनरास रोड छुरी नगर पंचायत के पास वाहन आते देखकर उसे रुकवा कर चेक किया तो पिकअप में 7 नग लोहे का 2 टन वजनी एंगल व अन्य कबाड़ भरा हुआ था पिकअप चालक से पूछने पर उसने आनाकानी की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी से चोरी के लोहे का एंगल जब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Spread the word