December 22, 2024

आंगनबाड़ी के रिक्त पदों पर भर्ती : प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति 28 अक्टूबर तक आमंत्रित

कोरबा 20 अक्टूबर 2022. एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदीबाजार के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदो में भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति 28 अक्टूबर 2022 तक आमंत्रित की गई है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदीबाजार ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र के रिक्त पदो पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया था। मुल्यांकन समिति द्वारा प्राविधिक मुल्यांकन का परीक्षण पश्चात अनंतिम योग्यता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति मंगाया गया है। रिक्त पदों के लिए मंगाए गए आवेदनों पर दावा आपत्ति परियोजना कार्यालय हरदीबाजार में कार्यालयीन समय में स्वीकार की जायेगी। समयावधि के उपरांत किसी भी दावा-आपत्ति स्वीकार नही की जायेगी।

Spread the word