December 23, 2024

नशीली टैबलेट्स की बिक्री करते हुए होटल मैनेजर गिरफ्तार

कोरबा 30 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस व साइबर टीम ने संयुक्त रूप से कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में दबिश दी और नशीले में उपयोग आने वाली प्रतिबंधित टेबलेट जब्त किया है।

कोतवाली टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिला कि होटल में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री हो रही है। इस सूचना पर होटल के ऑफिस में जाकर रेड कार्रवाई किया गया। मौके पर होटल का मैनेजर जयराम बिंझवार के कब्जे से अवैध नशीली व प्रतिबंधित टैबलेट्स 862 नग जब्त किए है। मामले में मैनेजर व मालिक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Spread the word