December 3, 2024

श्री अग्रसेन गौशाला में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया


कोरबा 1 नवम्बर। अग्रवाल सभा के द्वारा संचालित श्री अग्रसेन गौसेवा समिति व माता माधवी देवी गौसेवा समिति के सयुक्त रूप से गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पूजा अर्चना गौमाता का श्रृगार के साथ हवन मंचीय कार्यक्रम के साथ ही भंडार का कार्यक्रम अयोजित किया गया।

अग्रवाल सभा के द्वारा संचालित श्री अग्रसेन गौसेवा समिति व माता माधवी देवी गौसेवा समिति के सयुक्त रूप् से गोपाष्टमी का पर्व कनवेरी स्थित गौषाला में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम गौमाता का पूजन किया गया। इसके साथ ही गौमाता का श्रृगार किया गया गौषाला में अयोजित कार्यक्रम में विधि विधान से हवन किया गया। इसके साथ ही महाराज अग्रसेन के तैल्यचित्र में आरती व दीप प्रज्जवलित कर मंचिय कार्यक्रम कि शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम ग्रुप क्रे चेयरमैन रमेष सुल्तानिया व अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया उपस्थित हुये। इस अवसर पर श्री अग्रसेन गौसेवा समिति के अध्यक्ष नरेश भोपालपुरिया ने कहा कि हमें समाज का सहयोग प्राप्त हो रहा है जिससे हम गौशाला का संचालित कर रहे है इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उदबोधन में कहा कि गोपाष्टमी पर्व की सभी को बधाई दी व कहा कि हम लगभग 600 से अधिक गौमाता कि सेवा कर रहे है गौशाला में तरक्की हो रही है बिमार व सेवा में संख्या अधिक होने के कारण दिक्कत आ रही थी जिसके कारण माता माधवीदेवी गौ सेवा समिति अब संचालित है मै गौषाला में दान देने वाले सभी को बधाई देता हूं मुख्य अतिथि रमेश सुल्तानिया ने अपने उदबोधन में गौपाष्टमी के महत्व को बताते हुए कहा कि आज ही दिन भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा गाय चराने का कार्य शुरू किया गया था जिससे कारण हम आज गोपाष्टमी पर्व मनाते है हमारे समाज में गौमाता कि पूजा का विषेष महत्व है गौमाता के पूजन से सभी देव कि पूजा हो जाती ह।ै इसके साथ ही भव्य रूप से भंडारा का अयोजन किया गया था ।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल सचिव शिव अग्रवाल व पदाधिकारीगण श्री अग्रसेन गौसेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद किषोर अग्रवाल उपाध्यक्ष सुमेर डालमिया रमेष गुप्ता रामवतार सिंघल सहसचिव नरेन्द्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष नवलकिशोर अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष हितेष अग्रवाल व पदाधिकारीगण श्री अग्रसेन शिक्षण महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल व पदाधिकारीगण श्री अग्रसेन शिक्षण विद्यालय के अध्यक्ष जयराम बंसल व पदाधिकारीगण अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति आभा अग्रवाल व महिला मंडल के पदाधिकारीगण माता माधवी देवी गौसेवा समिति के अध्यक्ष सुनील जैन उपाध्यक्ष जयंत अग्रवाल सचिव मुकेष बेरलिया कोषाध्यक्ष राजेष बसावतिया राधेष्याम अग्रवाल व भारी संख्या में अग्रबन्धु व महिलाये उपस्थित थी।

Spread the word