July 2, 2024
हर दिन

*बुधवार, शुक्ल पक्ष नवमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार दो नवम्बर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

*आज आंवला नवमी, आंवला नवमी का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 34 मिनट से दोपहर 12 बजकर 04 मिनट तक है।*

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से 5 नवंबर, 2022 तक नागालैंड, मिजोरम और सिक्किम का दौरा करेंगी

• राष्ट्रपति मुर्मू कोहिमा में नागालैंड सरकार द्वारा उनके सम्मान में आयोजित नागरिक स्वागत समारोह में भाग लेंगी, इस अवसर पर राष्ट्रपति राज्य में शिक्षा और बुनियादी ढांचे से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगी

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट इन्वेस्ट कर्नाटक 2022 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे

• पीएम मोदी ‘इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन’ (In-Situ Slum Rehabilitation) प्रोजेक्ट के तहत झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए बनाए गए कालकाजी, दिल्ली में 3024 नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में शाम 4:30 बजे भूमिहीन कैंप में पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे

• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया दोपहर 1 बजे प्रगति मैदान, नई दिल्ली में “इंडिया केम” के 12वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे

• प्रकाशन प्रभाग आज से 13 नवंबर, 2022 तक एक्सपो सेंटर शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले 41वें शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में भाग लेगा

• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3 बजे लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत लगभग 1,437 लड़कियों को प्रोत्साहन के रूप में 12,500 रुपए की पहली किस्त रवींद्र भवन, भोपाल में वितरित करेंगे

• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चेन्नई में अपने तमिलनाडु समकक्ष एम. के. स्टालिन से मुलाकात करेंगी

• गुजरात सरकार मोरबी पीड़ितों के लिए राज्यव्यापी शोक मनाएगी, राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे

• उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में कृषि उत्पादों के खाद्य प्रसंस्करण की तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन करेगी

• मेट्रो कार शेड परियोजना के लिए मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

• ज्ञानवापी मस्जिद में दो तहखानों के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगी वाराणसी की अदालत

• दिल्ली विश्वविद्यालय प्रथम सेमेस्टर के स्नातक छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 करेगा शुरू

• तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम) बेंगलुरु में होगा शुरू

• श्रीलंका के कोलंबो में कार्यकर्ता सरकार विरोधी विरोध मार्च करेंगे

• टी20 विश्व कप 2022 में 34वां मैच सुपर 12, ग्रुप 2 की नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीमों के बीच एडिलेड में सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा

• टी20 विश्व कप 2022 का 35वां मैच सुपर 12, ग्रुप 2 (एन) की भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच एडिलेड में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा

*•अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार स्मरण दिवस*.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word