February 23, 2025

नशीली दवा की 432 टेबलेट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

कोरबा 08 नवम्बर। निजात अभियान के तहत चल रही कार्रवाई में हरदीबाजार पुलिस ने रविवार को बाइक में कुसमुंडा से नशीली दवा लेकर जाते हुए लोगों को घेरा। इस दौरान दो आरोपी 432 टेबलेट के साथ पकड़े गए, वहीं तीसरा आरोपी भाग निकला।

हरदीबाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि कुसमुंडा से कुछ युवकों के नशीली दवाइयां बाइक में लेकर बिलासपुर जाने के लिए रवाना होने की सूचना मिली। इसके आधार पर रास्ते में रलिया नर्सरी के पास घेराबंदी की गई,जहां बाइक सवार तीन लोगों को देखकर संदेह के आधार पर रूकने को कहा गया। तब वे उल्टे पकड़ में आने से बचने के लिए भागने लगे। उनका पीछा करते हुए घेर लिय। तब उनमें से एक युवक कुसमुंडा निवासी प्रकाश साहनी भाग निकला, जबकि विमल सागर व दीपक आर्मो पकड़े गए। उनके पास तलाशी लेने पर नशीली दवाइयां बरामद हुई। बाइक समेत उन्हें जब्त कर लिया गया। मामले में एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Spread the word