December 23, 2024

खाद्यान्न वितरण का समय बढ़ाने भाजपा कोसाबाड़ी मंडल ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा। कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार की ओर से प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल दिया जा रहा था, किंतु छत्तीसगढ़ में इसे बांटने को लेकर भारी अनियमितता देखने को मिली। खाद्यान्न वितरण के सिस्टम को सुधारने के लिए नई पीओएस मशीन व उसके साथ वजन करने वाली मशीन को जोड़ने व सर्वर में समस्या के कारण अनेक हितग्राहियों को नवंबर माह का राशन वितरण नहीं हो पाया। वहीं शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों के हड़ताल करने के कारण बचे 2 दिन भी बर्बाद हो गए।
भाजपा कोसाबाड़ी मंडल ने जिला खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सभी सोसाइटियों के अनाज वितरण के समय को बढ़ाया जाए व माह के प्रत्येक दिन राशन का वितरण हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिन हितग्राहियों को नवंबर माह का भी राशन नहीं मिला है उन्हें दिसंबर माह के साथ वह राशन आवंटित किया जाए न कि उसे लैप्स किया जाए। साथ ही अनेक सोसाइटी में नियमित रूप से राशन का आवंटन नहीं किया जाता है। दोपहर के बाद उसे बंद कर दिया जाता है, उसे भी लेकर शिकायत की गई। शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राजेश सोनी, मंत्री राजेश राठौर उपस्थित रहे।

Spread the word