December 26, 2024

रायपुर में ड्रग्स के साथ पकड़ी गई कोरबा की युवती

?????????????????????????????????????????????????????????

कोरबा। रायपुर पुलिस ने एक लड़की को गिरफ्तार किया है, जो ड्रग्स की शौकीन बताई गई है। वह अपने दोस्तों के साथ ड्रग्स लिया करती थी। बताया जा रहा है कि वह ड्रग्स की तस्करी करने की फिराक में थी, लेकिन पकड़ी गई। उसे एनसीबी की टीम ने रायपुर के एयरपोर्ट से पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे ड्रग्स तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है। उसके पास से तीन ग्राम मैथाफेटामाईन नाम का ड्रग्स मिलना बताया गया है।
लड़की कोरबा जिलांतर्गत पाली की रहने वाली बतायी जा रही है। इसका रायपुर में आना-जाना था। यहां इसका परिचित दोस्त रहा करता था। युवक मूलत: महासमुंद का रहने वाला है। इन दोनों के बारे में एनसीबी को जानकारी मिली थी कि ये लोग ड्रग्स गोवा भेज रहे हैं। एयरपोर्ट से इन्हें गोवा जाते वक्त पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़ी ही चालाकी से इन लोगों ने ड्रग्स को कुरियर के जरिए गोवा के एक पते पर भेजने का प्लान बनाया। इन्हें डर था कि ये एयरपोर्ट पर पकड़े जा सकते हैं। पुलिस ने इनकी कार जब्त की है। अब इनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ड्रग्स के लेन-देन में शामिल और लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Spread the word