December 3, 2024

कटघोरा विधायक कंवर ने महिला हितग्राहियों को बांटे चेक

हरदीबाजार। उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर ने अपने निवास स्थान पर 41 महिला हितग्राहियों को मुख्यमंत्री अनुदान आर्थिक सहायता राशि के तहत दस-दस हजार के चेक का वितरण किया। इनमें हरदीबाजार, जोरहाडबरी, ढोलपुर, पथर्री, उतरदा, रतिजा, रैनपुर, मुक्ता, भलपहरी, चैनपुर, पुटा, रेंकी, अंडीकछार, नोनबिर्रा, छिनदपानी, चोढा़, रामपुर, मुड़ापार, सिरली, बोईदा, सिरकीखुर्द, तिवरता, नेवसा, धतूरा, मुरली आदि ग्राम की महिलाएं शामिल रहीं। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष रामशरण सिंह कंवर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व विधायक प्रतिनिधि भैयाराम यादव, कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के महामंत्री कौशल श्रीवास, घासीराम नायक, रामकुमार मरावी, लक्ष्मी बंजारे, सत्या कंवर, विनोद राठौर के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं महिला हितग्राही भारी संख्या में उपस्थित थे। हितग्राही महिलाओं ने सहायता राशि के चेक मिलने पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर का आभार प्रकट किया।

Spread the word