December 23, 2024

रलिया स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

हरदीबाजार। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र की ओर से सीएसआर के अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर नेहरू शताब्दी चिकित्सालय द्वारा ग्राम पंचायत रलिया में लगाया गया। शिविर में प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. झा, डॉ. अनुज मोहन, डॉ. कनक कुमार, डॉ. पवन कुमार, स्टाफ ने सेवाएं दी। चिकित्सा शिविर का प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण व ज्यादातर महिलाओं ने लाभ उठाया। शिविर में उपस्थित जनपद पंचायत कटघोरा की सभापति प्रभासिंह तंवर ने कहा कि हमारे प्रभावित क्षेत्र के जितने भी ग्राम हैं वहां के जिन्हें भी स्वास्थ्य संबंधी जो भी परेशानी है, वे ग्राम पंचायत रलिया के पास एसईसीएल गेवरा क्षेत्र की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर हर सोमवार को लगाया जा रहा है। इस शिविर में आकर अपना इलाज करा सकते हैं।

Spread the word