December 23, 2024

76 फीसदी आरक्षण करने से नाराज सामान्य वर्ग के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा। आरक्षण 76 फीसदी करने से नाराज सामान्य वर्ग के युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया कि वे आरक्षण 50 प्रतिशत रखने पर सहमत हैं। इससे अधिक हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन होगा। यह कतई स्वीकार नहीं है। इससे सरकार का सामान्य विरोधी मुखौटा उजागर हुआ है। इस मौके पर एनके त्रिपाठी, विनोद राजपूत, रमेश छत्रसाल, प्रताप सिंह, नितेश मिश्रा, प्रियांशु उमटे, अंकित सक्सेना, आनंद सिंह, आकाश शर्मा, आनंद सिंह, अविनाश तिवारी रोहित पांडेय, विश्व प्रताप सिंह, लेखराज सिंह, प्रदीप मिश्रा, दिनेश शर्मा, धीरज सोंधिया और अन्य मौजूद थे।

Spread the word