December 23, 2024

गांव-गांव गली-गली भाजपा ने निकाली रैली

कोरबा। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के चार साल पूर्ण और चार सालों में लगभग 70000 हजार करोड़ के ऊपर छत्तीसगढ़ के ऊपर कर्ज हो गया है फिर भी जनता के लिए कोई हितकारी योजना का लाभ देने में भूपेश सरकार असफल है । कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र के प्रमुख वादे अभी भी शून्य हैंं। इनमें 2500 रुपये, बेरोजगारी भत्ता, 1500 रुपये वृद्धा पेंशन, शराब बंदी, महिला स्व-सहायता समूह का ऋण मांफ, 10 लाख रोजगार, चिटफंड का पैसा वापसी, पट्टा वितरण आदि वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। बुजर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा योजना बंद कर दिया गया है। साथ ही केंद्र सरकार वितरित गरीब परिवार को आवंटित प्रधानमंत्री आवास पर रोक, आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये के इलाज में कई बीमारियों के इलाज में कटौती कर दी गई है। इससे छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही हैं। इन सभी अधूरे वादे को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा, कटघोरा विधानसभा के भिलाई बाजार मंडल क्षेत्र के ग्राम छिंदपुर, दर्री, अखरापाली, गंगदेई आदि ग्राम पंचायतों में पदयात्रा एवं चौपाल लगाया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, भिलाई बाजार मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांकीमोंगरा भागवत विश्वकर्मा, जनपद सदस्य गिरिजा बिन्ध्यराज, जिला भाजपा आईटी सेल से निराकार नाहक, दिनेश यादव, हेमंत तिवारी, प्रवीण कुर्रे, राजू हरीश नायर, विकास सोनी, प्रताप सिंह कंवर, कृष्णानंद राठौर एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word