December 23, 2024

यूथ हॉस्टल के त्रिवार्षिक चुनाव में संदीप अध्यक्ष निर्वाचित

कोरबा। साहसिक और रोमांचकारी गतिविधियों के साथ पर्यावरण एवं जल प्रबंधन के लिए लगातार काम करने वाले संगठन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई का त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। रायपुर में पदाधिकारियों की उपस्थिति में निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। कोरबा से संदीप सेठ लगातार दूसरी बार यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वरुण जैन रायपुर कोषाध्यक्ष और सतीश शुक्ला कोरबा उपाध्यक्ष पद पर चुने गए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप सेठ ने बताया कि उनके पिछले कार्यकाल 2019- 2022 में कोविड-19 की परिस्थितियों के बावजूद लगभग 120 कार्यक्रम यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ प्रदेश और उसकी इकाइयों की ओर से संचालित किए गए। आश्वस्त किया गया है कि वर्ष 2022-2025 में भी बड़ी संख्या में उद्देश्यपरक और परिणामकारी कार्यक्रम संपादित किए जाएंगे। वायएचएआई ने 23 से 25 दिसंबर को जगदलपुर जिले के चित्रकोट में ट्रैकिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें लगभग 150 सदस्यों की सहभागिता होगी।

Spread the word