July 4, 2024

4 सालों में प्रदेश की जनता परेशान, गरीबों का अधिकार पीएम आवास उन्हें मिले : हितानंद

कोरबा। भाजपा बालको मंडल ने मोर आवास मोर अधिकार को लेकर वार्ड क्रमांक 35 बालको में हितग्राहियों से भेंट की। नेता प्रतिपक्ष व खरसिया विधानसभा प्रभारी हितानंद अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की महती योजना प्रधानमंत्री आवास को रोका है। पिछले 4 साल में कछुए की चाल की गति से भी धीमी गति से यह योजना चलाई जा रही है। इसके साथ ही लगभग 16 लाख प्रधानमंत्री आवास जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकृत किया था उसका राज्यांश जो कि न्यूनतम हिस्सेदारी होती है उसे भी राज्य की भूपेश सरकार ने नहीं दिया। इसके कारण छत्तीसगढ़ समेत कोरबा जिले के भी गरीब परिवार पक्के मकान से वंचित हो गए। सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके इस कारण पूरे प्रदेश में यह नारा लगाया जा रहा है मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखे है कांग्रेस सरकार।
हितानंद इस विषय पर निगम क्षेत्र में जगह-जगह बैठक ले रहे हैं। इसी के तहत वार्ड क्रमांक 35 में भी इस योजना से संबंधित सभी हितग्राहियों की बैठक रखी गई। इसमें वार्ड के लगभग सैकड़ों परिवार शामिल हुए। बहुत से हितग्राही ऐसे हैं जिनकी कुछ किस्ते आई और बाकी किस्तें रोक दी गई। कई हितग्राही ऐसे हैं जिनका सर्वे हुआ, लेकिन स्वीकृति अभी तक नहीं हो पाई है। अनेक हितग्राही ऐसे हैं जिन्होंने फॉर्म भरा लेकिन अभी तक सर्वे शुरू नहीं हुआ है। सभी हितग्राहियों में आक्रोश व्याप्त है और राज्य सरकार के विरुद्ध उन्होंने हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू कर दिया है। सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि मोर आवास मोर अधिकार है। जिन्होंने हमारा अधिकार रोका है ऐसे कांग्रेस सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे। मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपा 20 जनवरी को दुर्ग में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है आज के कार्यक्रम में बालको मंडल अध्यक्ष शिवबालक तोमर, शैलेंद्र सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्षा अर्चना रुनिझा समेत बड़ी संख्या में हितग्राही शामिल हुए।

Spread the word