December 23, 2024

लालपुर में विकासखंड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन

कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लालपुर ग्राम पंचायत घुंचापुर में 21 दिसंबर को विकासखंड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण शिविर में आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान कराने आए हैं। दूरस्थ अंचल में निवास करने वाले ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं, वे सभी समाधान शिविर में अपनी समस्याओं का समाधान कराते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा संतोषी पेन्द्रो, जनपद उपाध्यक्ष रामप्यारी प्रकाश जाखड़, विधायक प्रतिनिधि गणेश्वरपुरी गोस्वामी (भोला गोस्वामी), एसडीएम हरिशंकर पैकरा, तहसीलदार राहुल पाण्डेय, जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा, बीईओ कुमदेश गोभिल सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word