December 23, 2024

कमला नेहरू कॉलेज में प्रयास के विशेषज्ञों ने दिए बेहतर करियर के टिप्स

कोरबा। आपके कोरबा जिले से ही प्रतिदिन 15 हजार विद्यार्थी कॉलेज पढ़ने आते हैं, तो फिर आप क्या अलग कर रहे हैं। क्या आपने अपने जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित किया है। ये प्रतियोगिता का दौर है, बताइये आप में से कितने लोगों ने अपना लक्ष्य निर्धारित किया है। अगर नहीं तो आपका जीवन निरर्थक है। याद रखिए कि लक्ष्य विहीन जीवन पशु का होता है। अपने माता-पिता के बारे में सोचिये, जो आपके लिए कितनी मेहनत करते हैं।
यह बातें कमला नेहरू महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. प्रशान्त बोपापुरकर के मार्गदर्शन में आयोजित करियर काउंसलिंग सह कार्यशाला में प्रयास आईएएस एकेडमी बिलासपुर के विशेषज्ञों विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के टिप्स प्रदान करते हुए कही। कार्यक्रम में प्रयास एकेडमी के सीईओ सचिन यादव, प्राचार्य डॉ. पद्माकर, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. आरपी पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को अपने प्रेरक वक्तव्य से प्रोत्साहित किया। विशेषज्ञों ने कहा कि मिसाइल मैन व भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि आपका लक्ष्य ही आपकी सोच है। सोच होगी तो एक्शन होगा, इसलिए आप भी आपने गोल निर्धारित कर एक्शन में जुट जाएं। ये समय आपके पास दोबारा नहीं आएगा। जब तक लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे तब तक जीवन में कुछ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत आईएएस ग्रामीण क्षेत्र से होते हैं, क्योंकि उनमें कुछ करने कुछ पाने की ललक होती है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मार्गदर्शन से निश्चित तौर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपनी मनचाही मंजिल की ओर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और अपनी मेहनत से वे कामयाबी के शिखर पर पहुंचेंगे। मंच संचालन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष ब्रिजेश तिवारी व आभार प्रदर्शन अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक वाईके तिवारी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय से करीब 100 छात्र-छात्राओं ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Spread the word