April 3, 2025

भगवान अय्यपा जी का 60 किलो फूल से हुआ पुष्पा अभिषेक, मंडल पूजा महोत्सव सम्पन्न

कोरबा। एसईसीएल कोरबा स्थित श्री अय्यपा मन्दिर में 17 नवम्बर से चलने वाले मंडल पूजा महोत्सव का आज समापन बडी ही घूमघाम से हुआ।महोत्सव के दौरान श्री अय्यपा जी की पुजा अर्चना मंत्रोचारण के साथ कि गई।इस अवसर पर मन्दिर परिसर पर दीप प्रज्वलित किये गए जिससे पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया।

मंडल पूजा के अवसर पर 41 दिन चलने वाला कठिन व्रत पूजा का आज समापन हुआ, इस अवसर पर यहां अलग अलग अभिषेक के साथ नागपूजा भी हुई। भगवान अय्यपा जी की मूर्ति पर 60 किलो फूल से पुष्पा अभिषेक किया गया और 18 सीढ़ी पूजा भी महा आरती के साथ कि गई।

Spread the word