December 23, 2024

आधा दर्जन से अधिक लोगों ने सेल्समेन को पीटा

कोरबा। दवा दुकान में सेल्समेन का कार्य करने वाले एक युवक के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बुरी तरह मारपीट किया। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़ित खेलन कुमार सूर्यवंशी बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के कटईनार का रहने वाला है और निहारिका क्षेत्र में संचालित अपोलो फार्मेसी में कार्यरत है। 25 दिसंबर को रात करीब 10.30 बजे उसके मित्र संजीव पटेल ने अपनी मोटरसाइकिल को मकान नंबर एम-63 के सामने रखा था। कटईनार का ही रहने वाला सोनू तिवारी अपने भाई मोनू के साथ वहां पहुंचा और मोटरसाइकिल खड़ी करने पर गाली-गलौज करने लगा। कुछ देर बाद उसके साथी आयुष सिंह, अफसर खान भी वहां पहुंचे और गाली देने के साथ जान की धमकी देकर खेलन कुमार के साथ हाथ-मुक्का व डंडा से मारपीट किया। अपनी स्कार्पियो क्रमांक सीजी 12 बीजे 5947 में बिठाकर स्कार्पियो को बंद कर जगह-जगह घुमाते हुए मारपीट की। इसके बाद घर के अंदर बंद कर मारपीट की गई। मारपीट में खेलन कुमार को काफी चोट आई है। पीड़ित की रिपोर्ट पर सोनू तिवारी, मोनू तिवारी, आयुष सिंह, अफसर खान व अन्य के विरूद्ध धारा 294, 323, 34, 342, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Spread the word