December 23, 2024

मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी, सराफा दुकान में चोरी का प्रयास

कोरबा। बीती रात चोरों ने कोसाबाड़ी क्षेत्र में स्थित दीलु मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर एंड एसेसरी और राधिका ज्वेलर्स में धावा बोलते हुए मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से लगभग 3 लाख रुपये कीमती मोबाइल की चोरी कर ली, वहीं राधिका ज्वेलर्स में चोरों को सफलता नहीं मिली। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात युवक की हरकत कैद हुई है जो मुख्य द्वार पर लगे ताला को तोड़ने के बाद शटर खोलने का प्रयास करते दिख रहा है। ज्वेलर्स संचालक शेखर सोनी ने बताया कि उनके शॉप में चोरी का प्रयास हुआ है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मुख्य मार्ग से लगे दुकान भी निशाने पर हैं। पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए, रात करीब डेढ़ बजे चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक से सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात युवक का चेहरा कैद हुआ है। सुबह दुकान पहुंचने पर ताला टूटा होना पाए जाने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर इसकी जानकारी हुई।

Spread the word