July 2, 2024

मिस्टर इंटरनेशनल बेस्ट स्माइल बने तनमय टंडन

0 बिलासपुर और कुसमुंडा में हुआ भव्य स्वागत
कोरबा। सीएलएम इंटरनेशनल मॉडलिंग एकेडमी की ओर से मिस्टर, मिसेज, मिस, एवं किड्स इंटरनेशनल फैशन वीक 2के22 का आयोजन किया गया। इसमें 100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुसमुंडा कोरबा छत्तीसगढ़ के तनमय टंडन को मिस्टर इंटर नेशनल बेस्ट स्माइल 2के22 का अवार्ड मिला। 25 दिसंबर ग्रूमिंग सेशन, सेलिब्रेशन राउंड एवं ग्रांड फाइनल वेद आर्केड अहमदाबाद में हुआ। तनमय टंडन इससे पहले कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टाइल आई कान 2022 में मिस्टर विथ बेस्ट स्माइल आई कान एवं मिस्टर सेंट्रल इंडिया 2के22 बन चुके हैं।
तनमय टंडन के पिता विरेंद्र कुमार टंडन एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में सीनियर ओवरमैन एवं सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के अध्यक्ष हैं। मां उषा टंडन मिसेज छत्तीसगढ़ स्टाईल आई कान 2022 प्रथम रनर अप एवं गीता कोचिंग बिलासपुर की डायरेक्टर हैं। तनमय के होम टाउन बिलासपुर पहुंचने पर एच.आर. टंडन, अमृता टंडन, विजय टंडन, मंजू टंडन, डी.आर. कुर्रे, अंजना कुर्रे, निशी, मुस्कान, रिका, माही, महक, एबीविपी बिलासपुर महानगर सह मंत्री कनिष्क टंडन, प्रदीप कुमार, हरीशंकर मैत्री, गीता महिलांगे, धर्मेंद्र महिलांगे, बिहारी लाल, पीलाराम मेखले, अंजू, ईशा, दिशू एवं ए वन हॉस्पिटल मुंगेली के डॉ. एकेश चंद ने स्वागत किया गया। वहीं कुसमुंडा पहुंचने पर गेवरा बस्ती चौक पर व्यापारी संघ से संतोष राठौर पूर्व विधायक प्रतिनिधि, कटघोरा विधानसभा प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार अनुसूचित जाति मोर्चा से नागेंद्र मिरी, उपाध्यक्ष सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा आशीष कुमार भार्गव, महेंद्र लहरे एवं विकास कुमार, विक्की अहिरवार, पूजा भार्गव, अविका, शामिल हुए। इस अवसर पर जी.पी. जाटवर प्राचार्य भिलाई बाजार, कुमुद जाटवर, के.एन. भारद्वाज, एस.एल. धैर्य ने तनमय के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। गायत्री मंदिर चौक कुसमुंडा में सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के प्रमुख सलाहकार एल.पी. टंडन एवं पदाधिकारी रामलाल जांगड़े सचिव, नरेंद्र अनंत संगठन सचिव, सांस्कृतिक सचिव राजेश मिलन, उप सचिव सोहन लाल, अभिषेक आदिले प्रेस क्लब कुसमुंडा, दशरथ जांगड़े, बाबा, रूपेश, बिल्लू एवं पार्षद प्रतिनिधि ने स्वागत किया। आदर्श नगर कॉलोनी में स्थित आवास पर अनीता टंडन, उषा जांगड़े, लीला निराला, बिंदू भारद्वाज, विनय टंडन, सत्यम जांगड़े, अंशू महंत, ऋतु श्रीवास, प्रवीण श्रीवास, रुद्रांश श्रीवास, रामकुमार बंजारे, पुष्पा बंजारे, डॉ. प्रतीक्षा, शुभम बंजारे, दलगंजन सिंग, गायत्री महिलांगे, गंगा जोशी, अनुष्का सिंग, राजवीर सिंह, ऋषिकेश, अंश, विवेक, निहाल आदि ने फूलमाला व आतिशबाजी के भव्य स्वागत किया।

Spread the word