December 22, 2024

छग टीचर्स एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का किया गया विस्तार

0 कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को मिली संघ की बड़ी जिम्मेदारी
कोरबा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कई शिक्षकों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एसोसिएशन को छत्तीसगढ़ में मातृत्व संघ के नाम से भी जाना जाता है। संघ की जिला इकाई कोरबा में हमेशा से शिक्षक हित में कार्य करने व संघ में रूचि रखने वाले सक्रिय शिक्षकों को संघ में शामिल कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाती है। शिक्षक हितार्थ में कार्य करते हुए शिक्षा गुणवत्ता, संवेदना, शिक्षक समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास, अधिकारियों से सतत संपर्क, ज्ञापन व मांग आदि संघ की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के अनुमोदन, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के सहमति से संघ को मजबूत एवं शिक्षक हित में कार्य करने जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने जिला महासचिव के पद पर विनय सिंह गहलोत, आशा शर्मा, जिला महामंत्री अनिल रात्रे, सुनील थवाईत, विक्रम सिंह मरकाम, आरती तिवारी, जिला महासचिव ओम प्रकाश खांडे, मनीष पांडेय, जिला संगठन मंत्री सत्य प्रकाश खांडेकर, शिरीष सराफ, जिला संगठन सचिव मनीराम साहू, सरोज बाला कंवर, जिला संयुक्त सचिव विनय सिंह, सुनीता राठौर, जिला प्रचार मंत्री राजेश टेकवानी को संघ की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संघीय पद को नूतन वर्ष का तोहफा मानते हुए संघीय दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का आश्वासन दिये एवं संघ को धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।

Spread the word