January 28, 2025

पेंशनधारी कल्याण संघ ने नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला-शाखा कोरबा के अध्यक्ष आर.के. शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडेय से सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल उनसे यह आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन के अधीन शासकीय सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त, कोरबा जिले में निवासरत पेंशनर साथियों की मासिक बैठक एवं अन्य विविध विषयों के लंबित समस्याओं के निराकरण के प्रयास इत्यादि के लिए जिले के समस्त तहसील एवं विकासखंड से पेंशनर साथी बैठक में आमंत्रित रहते हैं। चर्चा-बैठक के उपरांत दिन ढलने के पूर्व उनको अपने निवास वापस लौटना रहता है। मध्यान्ह काल के पश्चात बैठक के लिए घंटाघर के समीप स्थित सियान सदन को दोपहर 3 बजे खोले रखने बाबत संघ के आग्रह को निगम आयुक्त ने मान लिया। संघ के प्रतिनिधिमंडल में आर.के. शर्मा, राजेन्द्र जोशी, प्यारेलाल चौधरी, नागेश चन्द्र गौरहा, आर.के. वर्मा, पी.एल. चौहान, अजय पाण्डेय, एन.आर. बाविस्टाल, आर.के. पांडे आदि वरिष्ठ एवं सम्मानित पेंशनर साथी उपस्थित रहे

Spread the word