March 29, 2025

रूबी तिवारी बनी जांजगीर-चाम्पा की जिला प्रभारी

कोरबा। जिले की सबसे कम उम्र की कांग्रेस नेत्री व यूथ कांग्रेस की महासचिव रूबी तिवारी अपने मिलनसार व्यवहार व गलत बातों के विरोध की वजह से जानी जाती है। हमेशा से ही संगठन की ओर से दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती आयी है। इस कारण से शीर्ष नेतृत्व ने जांजगीर-चांपा जिला का प्रभारी नियुक्त करते हुए एक बार फिर उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, सह प्रभारी प्रियंका सारसर, इकबाल गरेवाल, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी यथा योग्य कार्य क्षेत्र प्रभारी का दायित्व उनकी योग्यता के अनुरूप दिया है। युवा नेत्री ने इसके लिये सभी का आभार व्यक्त किया।

Spread the word