December 23, 2024

कुसमुंडा परियोजना से 8 अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा के परियोजना से 7 अधिकारी व एक कर्मचारी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए। महाप्रबंधक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शाल-श्रीफल भेंटकर उनके स्वस्थ जीव व उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त अधिकारियों में केंद्रबिंदु क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक व ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव कामेश्वर पांडे रहे, जिन्होंने 35 वर्ष के सेवाकाल में कंपनी के अलावा अधिकारियों के हित में सीआईएल स्तर पर कई ऐतिहासिक फैसले दिलाए। अन्य सवेनिवृत अधिकारियों में उत्खनन विभाग से जयंत चैटर्जी, जैमन पनीकर, बी.एन. झा, एस. बोरवंकर और ईएंडएम डिपार्टमेंट के उपमहाप्रबंधक एस.डी. मिश्रा व बी.आर.जांघेला रहे। विदाई समारोह में ए.के.झा ईएंडएम, एस. चंद्र एक्ससीवी, पी.एन. राव सिविल, आर.के. वधावन एलएंडआर, सीएमओएआई के शैलेष राय समेत बड़ी संख्या विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एपीएम एस.के. मलिक व मंच संचालन वीरेंद्र कुमार ने किया।

Spread the word