November 22, 2024

धान उपार्जन केंद्रों में निगरानी समिति गठित

हरदीबाजार। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 1 नवंबर 2022 से सहकारी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है। शासन ने विगत खरीफ वर्षों में जारी निर्देश अनुसार खरीफ वर्ष 2022-23 के लिए 55 धान उपार्जन केंद्रों के लिए कार्यालयीन आदेश अनुसार निगरानी समिति का गठन किया है। धान उपार्जन केंद्रों में निगरानी समिति के अनुमोदित दो जनप्रतिनिधि सदस्यों को शामिल करते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए धान खरीदी अवधि तक के लिए उपार्जन केंद्र स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है। सहकारी समिति हरदीबाजार प्रतिनिधि रघुनाथ प्रसाद राठौर, सुनील दुबे, सहकारी समिति कोरबी सैय्यद कलाम, अन्नू राठौर, सहकारी समिति उतरदा मुकेश बर्मन, कौशल श्रीवास, सहकारी समिति नोनबिर्रा दुर्गेश यादव, रमेश कंवर, इसी प्रकार कटघोरा के सहकारी समिति अखरापाली से कदम यादव, बरन सिंह, सहकारी समिति भिलाईबाजार गजेंद्र कौशिक, अनिल सागर को निगरानी समिति का सदस्य बनाया गया है।

Spread the word